जमुई, जुलाई 14 -- बरहट, निज संवाददाता देवाधिदेव महादेव को समर्पित श्रावण मास की पहली सोमवारी के अवसर पर किउल नदी के तट पर स्थित ऐतिहासिक पतनेश्वर धाम मंदिर में श्रावणी मेले का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और उपस्थित श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण और श्रद्धा के साथ पूजा करने की अपील किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने मुख्य पुजारी राजीव कुमार पांडेय को मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव का अत्यंत प्रिय मास है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस माह में सोमवार का व्रत, बेल पत्र अर्पण और जलाभिषेक करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।एक माह तक चलने वाले इस मेले में दूर-दराज के श...