लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। मोहनलालगंज एसडीएम ने सोमवार शाम छापा मारा पीजीआई क्षेत्र के सरथुवा में चल रहे अवैध खनन का भंडाफोड़ किया। एसडीएम के मौके पर पहुंचते ही अवैध खनन कर रहे लोग भाग निकले। एसडीएम ने पीजीआई पुलिस को सूचना दी और मौके से मिले जेसीबी और डंपर को पुलिस के हवाले किया। एसडीएम पवन पटेल ने बताया कि सरथुवा गांव में बिना अनुमति के रात के अधेंरे में खनन माफिया अवैध मिट्टी खनन कर रहे थे। जिसकी जानकारी होने पर छापेमारी की गई। खनन में लगे लोग मौके से भाग निकले। जेसीबी और डंपर पुलिस को सौंप दिए गए हैं। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जेसीबी मशीन और डंपर सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...