फिरोजाबाद, मई 29 -- टूंडला में एसडीएम टूंडला द्वारा खनन माफियों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए अवैध रूप से परिवहन कर रहे दो डंपर पकड़ कर सीज कर दिए। कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में अफरा-तफरी मची हुई है। खनन माफिया एटा के विभिन्न स्थानो से अवैध खनन कर उस मिटटी को टूंडला क्षेत्र में लाकर ऊंचे दामों में बेच रहे हैं। इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को मिली तो एसडीएम अनुराधा सिंह ने इसके लिए निगरानी तंत्र सक्रिय कर दिया। बीती रात एसडीएम को खबर मिली कि एटा से दो डंपर टूंडला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही एसडीएम भी रात्रि में चेकिंग पर निकल गई। एसडीएम ने एटा रोड से एक डंपर को पकड़ा। वहीं दूसरा डंपर क्राइस्ट द किंग स्कूल के निकट से पकड़ा। दोनों डंपर को सीज कर तहसील में खड़ा कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...