पीलीभीत, अगस्त 8 -- अमरिया। ब्लॉक सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मयंक गोस्वामी ने की। गुरुवार को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 के लिए मतदाता सूची को अपडेट करने का काम शुरू हो गया है। तहसील अमरिया के बीएलओ और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन करने की बारीकियों को समझाया गया। ताकि गांव में काम के दौरान कोई परेशानी न हो।बीएलओ व पर्यवेक्षकों को उनके कार्य के लिए स्टेशनरी वितरण की गयी । मौके पर खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी उमेंद्र दत्त त्रिपाठी, एडीओ पंचायत अतुल पाठक, समस्त बीएलओ और पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...