पीलीभीत, सितम्बर 10 -- बीसलपुर। एसडीएम ने पंचायत चुनाव में मतदाता सूची को लेकर अधिकारियों की बैठक लेकर बीएलओ के कार्यों पर नजर रखने, अधिक से अधिक कार्य 30 सितंबर तक पूरा कराए जाने के निर्देश दिए हैं। बीसलपुर में एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने तहसील क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ की बैठक लेकर कहा कि जो बीएलओ मतदाता सूची के कार्य में लगे हैं। बीएलओ घर घर जाकर सत्यापन कर लें कि मतदाता सूची में कोई कमी तो नहीं है। अगर कमी मिले तो उसे पूरा किया जाए। विधानसभा व ग्राम पंचायत की मतदाता सूचियों में भी बारीकी से देखा जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बीएलओ के कार्यों की समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ सर्वेश कुमार, वेदप्रकाश, अजय शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी डा. हर्षित शर्मा, ...