आगरा, नवम्बर 19 -- तीर्थ नगरी सोरों में मोक्षदा एकादशी पर लगने वाली पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। बुधवार को कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार ने परिक्रमा मार्ग पर सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। सोरों कस्बा में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग व नालियों की सफाई अभियान चलाकर करने के निर्देश नगर पालिका के अधिसासी अधिकारी को दिए हैं। बुधवार को एसडीएम संजीव कुमार ने सोरों कस्बा से होकर गुजरने वाले पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर सफाई व नालों की सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए कहा है। जिससे श्रद्धालु जब परिक्रमा लगाएं तो उन्हें सड़क पर पड़ी गंदगी व नालियों के ओवर फ्लो होने की वजह से असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की पांच मीटर पटरी बनाई जा रही है। जिससे श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर उन्हें पर...