संभल, फरवरी 9 -- उपजिलाधिकारी निधि पटेल शनिवार की शाम संभल गेट पर नाले के ऊपर पड़े स्लैब को ध्वस्त कराने पहुंची, लेकिन जेसीबी छोटी होने के कारण स्लैब नहीं टूट सके। वहीं शक्तिनगर में निमार्णाधीन नालियों का निरीक्षण किया। संभल गेट बीएमजी इंटर कालेज के बाहर करीब 12 दुकानों का कुछ हिस्सा नाले के ऊपर बना हुआ है। इस पहले ही डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा ध्वस्त करा चुके थे। इसके बाद भी नाले पर कुछ स्लैब के अतिक्रमण हो रहा था। एसडीएम इसी के निरीक्षण के लिए जेसीबी के साथ पहुंची। उन्होंने कुछ हिस्सा तुड़वाया, लेकिन जेसीबी छोटे होने के कारण काम नहीं हो सका। अब रविवार को अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके बाद वह शक्तिनगर पहुंची। जहां उन्होंने निर्माणाधीन नालियों का निरीक्षण किया। साथ ही विकास नगर चौराहे पर शक्तिनगर की ओर ट्रांसफार्मर के रखे जाने के लिए बनाए गए ...