झांसी, मार्च 5 -- झांसी (कटेरा), संवाददाता कस्बा में निर्माणाधीन राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल भवन में अनियमितताओं की शिकायत की गई थी। वहीं उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अजय कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने साफ कहा कि निर्माण कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी ड्राइंग के आधार पर ठेकेदार काम करना सुनिश्चित करें। अन्यथा कार्रवाई के लिए कार्यदायी संस्था अधिकारी को पत्र लिखा जाएगा। उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने कटेरा राजकीय होम्योपैथिक निर्माणाधीन अस्पताल भवन निरीक्षण के दौरान कार्य कर रहे कर्मियों को यह निर्देश दिया। उन्होंने ईट, सीमेंट, सरिया तथा ईट जोड़ाई में प्रयोग किए जा रहे मसाला आदि की बारीकी से जांच किया। मसाला में सीमेंट की मात्रा कम दिखा। वहीं ईट जोड़ाई कार्य में भी बालू की मात्रा ज्यादा दिखी। उपजिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से ईट के मा...