मऊ, जून 6 -- मुहम्मदाबाद गोहना। 33 केवीए विद्युत स्टेशन करहा का नवागत अधिशासी अभियंता विद्युत मुकेश चंद विश्वकर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ नीरज कुमार को निर्देश दिया कि विद्युत वितरण परिवर्तन आगामी गर्मी को देखते हुए आप सभी लोग क्षेत्र में होने वाली समस्या से पूर्व ही सभी विद्युत तारों को सही कर ले। कर्मचारियों को उपभोक्ता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने और निवारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अवर अभियंता अरविंद कुशवाहा, छोटेलाल, चंद्र भूषण यादव, उमेश यादव, राजेश सोनकर, अरविंद कुमार आदि विद्युत विभाग के कर्मचारी साथ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...