पीलीभीत, मई 4 -- पूरनपुर, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के साथ नेपाल सीमा पर जाकर पैदल गश्त की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसबी और पुलिस से जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओें के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिए। शनिवार को अपर जिलाधिकारी ऋतु पूनिया ने एएसपी विक्रम दहिया और एसएसबी के अफसरों के साथ बॉर्डर एरिया पर स्थित पौन एकड़ घाट के आसपास नाव के माध्यम से दूरगामी क्षेत्रों का जायजा लिया। इसके बाद रमनगरा स्थित एसएसबी कैम्प पर चरनदीप सिंह गिल, जमीर, असिस्टेंट कमान्डेंट 49वीं बटालियन एसएसबी के साथ विभिन्न सुरक्षात्मक पहलुओं पर गहनता से चर्चा की। अफसरों ने सशस्त्र सीमा बल व जनपदीय पुलिस को आपसी समन्वय बनाए रखते हुए प्रभावी गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडी...