आरा, दिसम्बर 19 -- -हाथ में पानी लेकर उसकी स्वच्छता और फोर्स को चेक किया तो मचा हड़कंप -पीएचईडी एसडीओ और जेई को 15 दिनों में सभी खराब नलों को ठीक करने का निर्देश दिया -काउंटर, किसान सलाहकार, आवास सहायक और जन वितरण दुकानों की जांच की जगदीशपुर, निज संवाददाता नल-जल योजना में मिल रही लगातार शिकायतों के बाद जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार शुक्रवार को अचानक एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने प्रखंड की दावां पंचायत के वार्ड नंबर छह, सात, 13 और 14 में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने केवल फाइलों को नहीं देखा, बल्कि खुद अपने हाथों से नल की टोटी खोलकर जलापूर्ति की स्थिति जांची। उन्होंने पानी को हाथ में लेकर उसकी शुद्धता और गुणवत्ता को भी परखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीएचईडी के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को सख्त लहजे में हिदायत दी। उन्होंने कहा ...