मुरादाबाद, मई 6 -- एसडीएम ने मंगलवार को नगर और क्षेत्र के लगभग 10 प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए मिड डे मील बच्चों की उपस्थिति, स्टाफ की उपस्थिति आदि का निरीक्षण किया। कुछ स्कूलों में कमियां नजर आने पर सुधार की हिदायत एसडीएम ने दी। डीएम मुरादाबाद के निर्देश पर मंगलवार एसडीएम संत दास पंवार ने नगर और क्षेत्र के लगभग 10 प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय लदावली कुचावली छजलैट रमपुरा मघपुरी रसूलपुर मान नगर आदि स्कूलों का निरीक्षण करते हुए मिड डे मील, बच्चों की उपस्थिति, स्टाफ की उपस्थिति आदि का अवलोकन किया उन्होंने सभी स्कूलों में उपस्थिति पंजिका और अन्य आवश्यक कागजातों का भी अवलोकन किया उप जिलाधिकारी ने बच्चों को दी जा रही शिक्षा का स्तर जांचने के लिए उनसे सवाल जवाब भी किया। कुछ स्कूल ऐसे रहे जिनमें छात...