शामली, अगस्त 2 -- एसडीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने राशन कार्डधारकों की सूची का अवलोकन कर पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने पर बल देने के साथ ही कस्बे में आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के निर्देश दिए। इसके लिए नगर पालिका को कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाने के निर्देश दिए। तहसील में एसडीएम निधि भारद्वाज ने स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग, स्थानीय निकाय विभाग व आपूर्ति विभाग आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र से बहुत लोग आयुष्मान कार्ड के लिए उनके कार्यालय पहुंचते हैं। कुछ लोगों राशन कार्ड की पात्रता सूची में भी शामिल हैं, लेकिन उनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं और उन्हें बीमारी की हालत में योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में राशन कार्डधारकों की पात्रता सूची का अवलोकन करें और पात...