पीलीभीत, अप्रैल 15 -- शहर में हो रहे सड़क निर्माण कार्यों में नगर पालिका के संसाधनों के जरिए काम कराए जाने की मिली शिकायत पर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता से सात दिनों में रिपोर्ट तलब की है। कहा कि अगर संलिप्तता मिलती है तो संबंधित फर्म के भुगतान से इसकी कटौती की जाएगी। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि व्हाट्सएप पर मिली शिकायत के आधार पर शहर में हो रहे सड़क निर्माण कार्यों में नगर पालिका की पानी की टंकियां ट्रैक्टर ट्रालियां और जेसीबी से काम किया जा रहा है। आरोप है कि इसमें खर्चा ड्राइवर और मेंटीनेंस आदि नगर पालिका की तरफ से किया जा रहा है। गंभीर श्रेणी की शिकायत पर संज्ञान लेकर नगर पालिका के अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह से रिपोर्ट मांगी गई है। एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इस तरह की शिकाय...