रामपुर, सितम्बर 10 -- एसडीएम ने दरगाह को लेकर चले आ रहे विवाद का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही वहां बिना परमिशन के हो रहे निर्माण को भी रुकवा दिया। मंगलवार को उपजिलाधिकारी अरुण कुमार अचानक नगर पालिका कार्यालय पहुंच गए। इससे अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गई। इस दौरान एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी डा. नितिन कुमार गंगवार के साथ सभी पाटलों का निरीक्षण करने के बाद नगर में किए गए और चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की। इसके बाद एसडीएम ने पालिका टीम के साथ पुराने तहसील भवन में स्थापित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पुस्तकालय एवं संग्रहालय का निरीक्षण कर जानकारी ली। बाद में उन्होंने मोहल्ला साहूकारा के वार्ड नंबर 25 में दरगाह के निर्माण कार्य को लेकर चल रहे दो पक्षों में विवाद का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों पक्षों को मौकें पर बुलाकर पूरे प्रकरण...