लखीमपुरखीरी, जनवरी 21 -- एसडीएम निघासन ने सरकारी बोरों में धान लाद कर ले जा रहे ट्रक को संदिग्ध मानते हुए पकड़ कर मंडी समिति क़े सुपुर्द किया। एसडीएम निघासन राजीव निगम तिकुनिया कस्बे के एक गल्ला व्यापारी के यहां पहुंचे, यहां पर उन्हें एक ट्रक में 723 बोरी धान लदा हुआ मिला। बोरों व ट्रक की बॉडी पर खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश लिखा हुआ था। इसी परिसर में एक और ट्रक माल भरने के लिए खड़ा था। एसडीएम निघासन ने दोनों ट्रकों को मंडी समिति के सुपुर्द कर दिया हैं। उन्होंने बताया की पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। मंडी परिसर के क्रय केंद्रों पर लगे धान के स्टॉक का भी मिलान किया जायेगा जो भी इसमें लिप्त पाया जायेगा, उसके खिलाफ कठोर से कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो की मंडी परिसर में ज़ब से धान क्रय केंद्र लगे हैँ तब से किसान तौल ना होने क़ो लेक...