मुरादाबाद, अक्टूबर 24 -- एसडीएम ने धान खरीद केंद्र का निरीक्षण किया और किसानों को सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश धान खरीद केंद्र के प्रभारी को दिए। उप जिलाधिकारी कांठ संत दास पंवार ने ग्राम फतेहपुर बिश्नोई में धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने धान खरीद केंद्र के लक्ष्य के बारे में जानकारी ली और धान बेचने आए किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने खरीद केंद्र पर धान बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं होने की बाबत जानकारी ली। उन्होंने धान खरीद केंद्र के प्रभारी को निर्देश दिए कि जो भी किसान धान खरीद केंद्र पर धान बेचने आए उन्हें सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीद की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फोटो 1, कांठ में शुक्रवार...