सुल्तानपुर, दिसम्बर 11 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। गुरुवार को जयसिंहपुर के उप जिलाधिकारी प्रभात कुमार सिंह ने साधन सहकारी समिति बड़ौनाडीह के अंतर्गत संचालित पारसपट्टी धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र नियमित रूप से खुला पाया गया। जांच के समय केंद्र पर अब तक 47 किसानों का कुल 1739 कुंतल धान तौल मिला। एसडीएम ने व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ ही क्रय केंद्र संचालित कर रहे सचिव रमेश शुक्ल को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित अवधि में किसानों के धान की तौल कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए और तौल, भुगतान व अन्य औपचारिकताओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...