गिरडीह, सितम्बर 1 -- देवरी, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ के अनुमंडल दंडाधिकारी ने देवरी अंचलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर प्रखंड कार्यालय के आसपास एवं घोसे गांव में अवस्थित सड़क के किनारे सरकारी भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया है। अनुमंडल दंडाधिकारी कार्यालय खोरीमहुआ के प्रत्रांक 1297/25 एवं 1298/25 के निर्देश में बताया गया है कि जिला परिषद भाग 7 देवरी के जिप सदस्य विनय कुमार शर्मा के द्वारा एसडीएम आफिस खोरीमहुआ को एक आवेदन पत्र दिया गया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि देवरी थाना मोड़-असको सड़क में गुडियारी मोड़ से रामनिरंजन शर्मा के घर तक, बच्चू यादव घर से अहरी होते हुए सिमर बाबा स्थान तक, देवी मंडप चौराहा से आहर होते हुए बुधनी हाट देवरी चौक तक तथा देवरी मुख्यालय के आसपास विभिन्न सरकारी परिसरों की भूमि का असामाजिक तत्व के लोगों द्...