कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- मंझनपुर, संवाददाता नगर पालिका के खुले नाले में गिरकर हुई मासूम की मौत मामले में एसडीएम ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट दे दी है। इसके बाद डीएम ने विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया है। पांच दिन के भीतर आख्या मांगी है। उसी के आधार पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी की सख्ती से दोषियों अफसर-कर्मियों के होश उड़े हुए हैं। मंझनपुर के हजरतगंज मोहल्ले में सफाई कराने के लिए 10 महीने पहले कवर्ड नाला खुलवाया गया था। नागरिकों के बार-बार अनुरोध के बाद भी इसे ढकवाया नहीं गया। परिणाम रहा कि मंगलवार सुबह पानी भरे खुले नाले में डूबकर दो वर्षीय मासूम इनाया की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है। प्रकरण को जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने एसडीएम मं...