सिद्धार्थ, अगस्त 8 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के आजादनगर वार्ड में पावर हाउस के पीछे सड़क पूरी तरह खराब हो गई है। इससे स्थानीय लोगों में रोष है। समस्याओं को देखते हुए गुरुवार को एसडीएम शशांक शेखर राय ने खस्ताहाल सड़क का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को जरूरी निर्देश दिया। आजादनगर मोहल्ले के पावर हाउस के बगल जाने वाली सड़क मार्ग पर बरसात में पानी भर जाता है। इससे जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए वार्ड वासियों ने कई अधिकारियों से शिकायत की। शिकायत के बाद नगर पालिका की ओर से पानी युक्त गड्ढे में मिट्टी डाल दिया गया। इससे लोगों को बाजार, ऑफिस व बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतें होने लगी। समस्या को देखते हुए एसडीएम शशांक शेखर राय ने मौके पर पहुंचकर सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी ली और सड़क को ठीक करने का जिम्मेद...