सिद्धार्थ, जून 13 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में हुई। एसडीएम ने अफसरों से शासन की नीतियों पर चर्चा करते हुए निष्ठापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फॉर्मल रजिस्ट्री, आभाकार्ड, आयुष्मान कार्ड, 100 फीसदी टीकाकरण महत्वपूर्ण अभियान है। इसे सफल बनाने की हम सभी की जिम्मेदारी है। इसमें सभी विभाग मिलकर एक साथ कार्य करेंगे। वहीं बैठक में पशु पालन विभाग से किसी की उपस्थित न होने पर नाराजगी जताई। इस अवसर पर तहसीलदार रवि यादव, सीडीपीओ संजय कुमार, अमित तिवारी, निर्भय सिंह, राजन गुप्त, डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा, डॉ.विकास चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...