गाजीपुर, अगस्त 4 -- मुहम्मदाबाद। संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए एसडीएम डॉ. हर्षित तिवारी ने सिमरा गांव के 10 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापन कराया। साथ ही अन्य को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार को खाने-पीने रहने और दवा आदि की व्यवस्था के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। कहीं किसी को कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। हर जगह बाढ़ चौकी स्थापित कर दी गई है। किसी को कोई भी सहायता की जरूरत पड़ती है, तो वह संबंधित अधिकारियों से तत्काल मदद ले सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...