मऊ, नवम्बर 8 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। उपजिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को पूर्व सूचना के आधार पर मधुबन थाने का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने थाना में आवास, गार्ड रूम, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित सभी निरीक्षकों और बीट प्रभारियों को निर्देश दिया कि छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाए तथा महिला संबंधी अपराधों की विवेचना शीघ्र पूर्ण कर अपराधियों को सजा दिलाई जाए। निरीक्षण के दौरान सभी प्रकार के रजिस्टरों जैसे अपराध रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर, तहसील दिवस पंजिका, शस्त्रागार पंजिका आदि की भी गहन जांच की। उन्होंने कहा कि सभी रजिस्टर नियमित रूप से अद्यतन रखे जाएं और अभिलेखों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, उ...