रामपुर, अप्रैल 9 -- बिलासपुर। मंगलवार की दोपहर एसडीएम ने तहसील क्षेत्र के छह गांवो दौरा करके गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग कराई। साथ ही इसकी एक आख्या बनाकर अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी। एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के छह गांवो को चिन्हित करके गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग करवाई गई। जिसमें गेहूं की पैदावार का आंकड़ा अर्जित किए जाएंगे। इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार करके उसे शासन को भेजा जाएगा। कहा कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से गेहूं की पैदावार का खाका तैयार किया जाएगा। इसके अलावा एसडीएम ने मौके पर मिले किसानों से संवाद भी किया। फसल का उचित मूल्य मिलने को लेकर चर्चा की। उन्होंने किसानों से अपील कर कहा कि वह अपना गेहूं नजदीकी सरकारी क्रय केंद्र पर बेचें। इससे उन्हें उचित मूल्य मिल सकेगा। बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें। बताया कि शासन ने गेहूं...