मिर्जापुर, दिसम्बर 5 -- लालगंज,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ददरी बांध जलाशय के डूब क्षेत्र की भूमि के पांच वर्षीय पट्टे को लेकर प्रशासन ने प्रक्रिया शुरु कर दी है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम महेंद्र सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए 217 आवेदकों में 210 के कागजात सही पाए जाने पर तत्काल पट्टा निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिए। वहीं अन्य आवेदकों के आवेदन की जांच कराने का निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि फाइलों की जांच में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। संबंधित अधिकारी एक सप्ताह के भीतर सभी योग्य लाभार्थियों की सूची फाइनल कर दें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि समय काटने वाली फाइल प्रणाली यहां नहीं चलेगी। जमीन उसी को मिले जिसकी पात्रता पूर्णतया प्रमाणित हो।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि...