बिहारशरीफ, मार्च 12 -- एसडीएम ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक शेखपुरा। हिंदुस्तान संवाददाता एसडीएम राहुल कुमार सिन्हा ने नगर क्षेत्र के विभिन्न डीजे संचालकों के साथ टाउन हॉल में बैठक की। उन्होंने संचालकों होली के दौरान डीजे बजाने पर लगी रोक की जानकारी दी। साथ ही संचालकों से बॉण्ड भी भरवाया। चेतावनी दी कि अगर कोई मनमानी करते हुए या गलत तरीके से डीजे बजाते हुए पाया जाएगा तो डीजे को जब्त करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...