मऊ, जून 15 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदनपुर में रविवार को जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर और राजस्व कर्मी के साथ मौके पर पहुंच गए। जेसीबी से हो रहे खनन को रुकवाते हुए भट्टे से सम्बंधित अभिलेख को तहसील में प्रस्तुत करने का आदेश दिया। उप जिलाधिकारी के इस कार्रवाई से भट्टा संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। तहसील क्षेत्र के चंदनपुर में रविवार की सुबह लेखपाल विजयेंद्र ने उप जिलाधिकारी राजेश अग्रवाल को सूचना दिया कि एक ईंट भट्टे पर जेसीबी द्वारा अवैध मिट्टी खनन हो रही है। जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी पुलिस बल और राजस्व कर्मी के साथ ईंट-भट्टे पर पहुंचकर जेसीबी द्वारा हो रहे मिट्टी खनन को बंद कराया। भट्टे पर उपस्थित एक कर्मी ने बताया कि यह भट्टा फूलचंद यादव का है। बताया कि खनन विभाग में र...