औरैया, अगस्त 19 -- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया। वीडियो जब जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी तक पहुंचा तो उन्होंने बड़ी कार्रवाई कर दी। डीएम ने एसडीएम राकेश कुमार वर्मा को उनके पद से हटा दिया है और डिप्टी कलेक्टर (न्यायिक) औरैया को एसडीएम औरैया का चार्ज सौंपा गया है। साथ ही एसडीएम को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। वायरल वीडियो में एक कर्मचारी को एसडीएम औरैया राकेश कुमार की मेज के दराज में लिफाफा रखते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एसडीएम मोबाइल देखने में व्यस्त दिख रहे हैं। हालांकि, वीडियो में वह लिफाफे को हाथ नहीं लगाते। हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एसडीएम से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए दो बार संदेश भेजे गए, पर ...