फरीदाबाद, जुलाई 2 -- फरीदाबाद। रेफर मुक्त फरीदाबाद पर सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चोपड़ा की चल रही भूख हड़ताल बुधवार दोपहर एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद ने जूस पिलाकर समाप्त कराई। त्रिलाेक चंद एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारीडाॅ. जयंत आहूजा बीके अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। बता दें कि सतीश चोपड़ा का धरना अभी भी जारी रहेगा।वह रेफर मुक्त फरीदाबाद का संकल्प पूरा होने के बाद ही धरना समाप्त करेंगे। इस दौरान एसडीएम ने आश्वस्त किया कि रेफर मुक्त संघर्ष समिति की सभी मांगों को सरकार से अवगत कराया जाएगा। जो मुद्दे जिला स्वास्थ्य विभाग से संबंधित हैं। उन पर एक-दो दिन में ही काम कराया जाएगा। बता दें कि रेफर मुक्त संघर्ष समिति की ओर से जारी धरने को बुधवार को 213 दिन हो गए हैं और धरने का मुख्य रूप से नेतृत्व कर रहे सामाजि...