मैनपुरी, जनवरी 30 -- हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा नगर के जीटी रोड पर फुटपाथ पर अतिक्रमण की खबर को प्रमुखता से छापा गया था। गुरुवार को एसडीएम, ईओ ने पुलिस बल के साथ जीटी रोड का निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण हटवाया और पुन: अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। नगर के जीटी की दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया था। जिससे लंबा जाम लगता था और राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था। डीएम के निर्देश पर एसडीएम रामनारायण वर्मा, ईओ अवनीश गंगवार, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चौहान पुलिस बल व नगर पंचायत कर्मियों के साथ जीटी रोड पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण को हटवाया। कार्रवाई से अतिक्रमकारियों में हड़कंप मच गया। कई लोग अपना सामान हटाकर भागने लगे। अतिक्रमण हटवाने के बाद दोन...