गढ़वा, सितम्बर 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने शनिवार को चिरौंजिया और नवादा मोड़ क्षेत्र के चार अस्पतालों गढ़वा सेवा सदन, मेडिका हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, जीएन हॉस्पिटल और डॉ. जे अंसारी के क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। कुछ अस्पतालों में ओपीडी व आईपीडी रजिस्टर संधारित नहीं थे और मेडिकल वेस्ट निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं थी। वहां प्रदर्शित डॉक्टरों की सूची भी संदिग्ध थी। डॉ जे अंसारी क्लीनिक के बोर्ड पर एमबीबीएस लिखा पाया गया जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि संबंधित चिकित्सक संभवतः एमबीबीएस नहीं हैं। बोर्ड पर जनरल फिजीशियन, हड्डी, एवं नस रोग विशेषज्ञ भी अंकित था। निरीक्षण के समय डॉ. अंसारी मौजूद नहीं थे, लेकिन मुकेश कुमार नामक एक तकनीशियन दो मरीजों का इलाज करता मिला। जांच में यह स्प...