मैनपुरी, जुलाई 7 -- मैनपुरी। एसडीएम सदर के निर्देश पर जमीन की नापजोख हुई और सीमांकन करा दिया गया। लेकिन दबंगों ने 5 दिन बाद ही सीमांकन से जुड़े पत्थर के पोल उखाड़ कर फेंक दिए और जमीन पर कब्जा शुरू कर दिया। घटना की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर के मोहल्ला गाड़ीवान निवासी द्रोपदी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि ग्राम सिकंदरपुर में उसकी जमीन है। 23 जून को एसडीएम के निर्देश पर जमीन की नाप जोख करने की कार्रवाई तय की गई। 25 जून को राजस्व विभाग की टीम ने जमीन की नापजोख की और सीमांकन कराकर पत्थर के पॉल लगवा दिए। लेकिन 30 जून को आरोपियों ने यह पत्थर के पोल उखाड़ कर फेंक दिए। और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर पर खालिद, राशिद, हमजा निवा...