शाहजहांपुर, फरवरी 6 -- कलान। कलान की उप जिला अधिकारी ने ग्राम पंचायत धर्मपुर सथरा पहुंचीं। जहां पंचायत भवन मे उपजिलाधिकारी कलान चित्रा निर्वाल की अध्यक्षता में जन चौपाल आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय लेखपाल व ग्राम प्रधान नरेश, प्रधान प्रतिनिधि गगन दीक्षित, स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. दिनेश सिंह यादव, बाल विकास विभाग से सीडीपीओ सुषमा यादव, विकास खण्ड से सचिव विनोद, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू जेई जल शक्ति मिशन व अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए। ग्रामीणों द्वारा बिशेष रूप से नये राशनकार्ड व नये आवासों की मांग की गयी। उपजिलाधिकारी चित्रा निर्वाल द्वारा जांच कराकर पात्र व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान करने के लिये सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...