मऊ, जून 14 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के जजौली में स्थित ग्रामीण न्यायालय का शुक्रवार को निरीक्षण कर एसडीएम राजेश अग्रवाल ने सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान अधिवक्ताओं और कर्मियों से संवाद स्थापित कर समस्याओं से रूबरू हुए। साथ ही अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत करने की बात कही। बता दें कि वादकारियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर न्यायालय स्थापित की गई है। इस क्रम में जजौली में स्थापित ग्राम न्यायालय में सुविधाओं का टोटा लगा हुआ है। परिसर के फर्श टूटे हुए हैं, अधिकारियों को पेयजल के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। न्यायाधीश के चेंबर में कुर्सियों की व्यवस्था नहीं होने के चलते परेशानियां हैं। पंखे की सुविधा नहीं होने के कारण परेशान होना पड़ता है। इस दौरान एसडीएम ने अधिवक्ताओं से संवाद स्थापित कर समस्य...