गढ़वा, नवम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को अंचल अधिकारी सफी आलम व खनन निरीक्षक चंदन रविदास के साथ संयुक्त रूप से टंडवा स्थित दानरो नदी किनारे औचक छापेमारी की। उस दौरान भारी मात्रा में अवैध डंप की हुई बालू का भंडार पाया गया। एक अनुमान के अनुसार करीब 220 ट्रैक्टर अवैध बालू का भंडारण किया गया है। मौके पर देखने से स्पष्ट प्रमाण मिले कि वहां से लगातार बालू बेची जा रही है। मौके पर ही एसडीएम की उपस्थिति में अंचल अधिकारी व खनन निरीक्षक ने आकलन किया तो बालू की मात्रा लगभग 220 ट्रैक्टर से अधिक आंकी गई। बालू का उक्त विशाल भंडार किसी डंप यार्ड की शक्ल में दिख रहा था जो लगभग 200 से 300 मी की दूरी में फैला हुआ था। एसडीएम ने मौके पर ही अंचल अधिकारी, खनन पदाधिकारी, थाना प्रभारी व खनन निरीक्षक को बालू को जब्त करते हु...