बहराइच, जुलाई 17 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। कुड़वा रेलवे क्रासिंग के पास दो गन्ना कोल्हू पर एसडीएम मिहींपुरवा ने गुरुवार को छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में मिलावटी गुड़ बनाते हुए तीन लोग पकड़े गए। एसडीएम के निर्देश पर मोतीपुर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। एसडीएम प्रकाश सिंह ने बताया कि इसके पूर्व छापेमारी कर मिलावटी गुड़ पकड़ी गई थी जिसे नष्ट कराते हुए दोबारा मिलावटी गुड़ न बनाने की हिदायत दी गई थी, लेकिन निर्देश को दरकिनार करते हुए रात के अंधेरे में फिर से मिलावटी गुड़ बनाना शुरू कर दिया। गुरुवार को छापेमारी कर मिलावटी गुड़ बनाते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इरशाद पुत्र समीऊद्दीन निवासी पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर तथा इंतजार पुत्र लतीफ निवासी तलहडी बुजुर्ग थाना देवबंद जिला सहारनपुर व जगद...