बदायूं, जुलाई 23 -- बिल्सी। नैथुआ रोड स्थित साधू पन्नालाल इंटर कॉलेज में मंगलवार को अरिहंत वृक्षारोपण समिति की ओर से पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कालेज परिसर में एसडीएम रिपुदमन सिंह ने छात्र-छात्राओं के साथ पौधे लगाए। उन्होनें कहा कि पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। इस मौके पर विष्णु असावा, सुशांत असावा, रजनीश यादव, केशव वार्ष्णेय, देव ठाकुर, मुदित असावा, ग्रीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...