गढ़वा, अक्टूबर 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार को सहीजना छठ घाट का निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने घाट पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों, पूजा समिति और निजी एजेंसियों को समय पर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। बताया गया कि इस वर्ष छठ पूजा के लिए सहीजना छठ घाट, स्टूडेंट क्लब, जय देवी संघ सहित अन्य घाटों को निजी एजेंसियों की सहायता से और अधिक विस्तृत और आकर्षक रूप दिया गया है। पहले से मौजूद मैदान का समतलीकरण व सौंदर्यीकरण कर इन्हें बड़ा आकार दिया गया है ताकि एक साथ हजारों श्रद्धालु यहां छठ पूजा कर सकें। निरीक्षण के दौरान सहीजना छठ घाट परिसर में पर्याप्त वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। पहले वाहनों की भीड़ के कारण स्थल पर अव्यवस्था की स्थिति बन जाती थी लेकिन इस बार पार्किंग का ...