पीलीभीत, नवम्बर 14 -- बिलसंडा। मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर एसआईआर की गतिविधियों को समझाने के लिये गुरुवार को एसडीएम नागेन्द्र पांडे बिलसंडा पहुंचे। नगर पंचायत दफ्तर में चेयरमैन डीकेगुप्ता व सभासदों संग एसडीएम ने एसआईआर को लेकर विस्तृत चर्चा की। सभी से मतदाता पुनरीक्षण कार्य मे सहयोग की अपील की। चेयरमैन व सभासदों की बात को भी सुना। प्रपत्र नगर में एसआईआर के कार्य में लगे बीएलओ के कार्य की भी एसडीएम ने समीक्षा की। स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतें। दो बीएलओ का कार्य असंतोषजनक मिलने पर एसडीएम ने कड़ी चेतावनी देते हुये कार्रवाई की बात कही है। एसडीएम ने बताया कि एसआईआर को लेकर आमजन को जागरूक होना बहुत जरूरी है। हर किसी की जिम्मेदारी है कि अभी से इसका अवलोकन करें। बाद में शिकबा शिकायत से कोई फायदा नही। बताया प्रशासन इस ओर...