झांसी, जनवरी 30 -- झांसी (कटेरा), संवाददाता उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर गोपेश तिवारी ने गुरुवार को कटेरा के ग्राम पंचायत पड़रा स्थित वृहद गौ-आश्रय गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने वहां मौजूद कर्मचारी राजकुमार श्रीवास से जानकारी ली। यहां 519 गोवंश हैं। चार हजार कुंतल भूसा संग्रह मिला। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने साफ पानी, चारा, भूसा और छाया की व्यवस्था को सही पाई। उन्होंने निर्देश दिया कि पशुओं को पौष्टिक आहार के साथ-साथ हरा चारा भी उपलब्ध कराया जाए। चारागाह की भूमि अधिकृत नहीं है तो सरकारी जमीन का अधिग्रहण किया जाए। उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया कि गौशाला में अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाए। ताकि पहाड़ी इलाका होने पर अधिक गर्मी का प्रकोप से जानव...