हाथरस, जनवरी 2 -- सादाबाद। उपजिलाधिकारी मनीष चौधरी ने सादाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित रैन बसेरा एवं अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठंड के मौसम को देखते हुए जरूरतमंद लोगों तथा गोवंश के समुचित संरक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने रैन बसेरा में नगर पंचायत कर्मियों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और साफ-सफाई, कंबल, प्रकाश व पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में कोई भी जरूरतमंद खुले में न सोए, इसके लिए नगर पंचायत द्वारा रैन बसेरा की व्यवस्थाएं लगातार सक्रिय रखी जाएं। अस्थायी गौशाला के निरीक्षण के दौरान एसडीएम मनीष चौधरी ने गोवंश के लिए चारा, पानी, भूसा, तिरपाल तथा ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित ...