उरई, अप्रैल 10 -- कालपी। संवाददाता उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कालपी में स्थापित सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का घूम-घूमकर निरीक्षण किया तथा केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि गेहूं की खरीद में तेजी लाई जाये। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के साथ औचक तरीके से गल्ला मंडी कालपी के परिसर में स्थित सरकारी गेहूं क्रय केंद्रो का निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने विपणन शाखा के सरकारी गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी बृजेश कुमार कनौजिया ने बताया के 17 मार्च से केंद्र की शुरुआत हो चुकी है। अभी तक दो हजार कुंतल से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है। इसी क्रम में पीसीएफ सरकारी क्रय केंद्र मे भी अभी तक 28 किसानों से 1669 कुंतल के गेहूं की खरीद हो सकती है जबकि कृषि उत्पादन मंडी समिति के केंद्र में 26 किसानों से 1205 कुंटल गेहूं क...