लखीसराय, जुलाई 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। एसडीएम सह निर्वाचक निंबधन पदाधिकारी प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को नगर परिषद सभागार में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बीएलओ समेत नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। एसडीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के साथ नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की सिलसिलेवार समीक्षा की। उन्होंने कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए डाटा एंट्री के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य संतोषजनक ढंग से हो रहा है, लेकिन डाटा एंट्री प्रक्रिया को और अधिक तीव्र करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में गति लाने के लिए प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी और उनका सहयोग लिया जाएगा, ताकि ब...