मिर्जापुर, दिसम्बर 19 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर गुरुवार की रात एसडीएम सदर गुलाब चंद ने सड़क के किनारे स्थित दुकानों और आवासों के बरामदे में सो रहे निराश्रित व्यक्तियों में कंबल बांटा। उन्होने 20 निराश्रितों को विभिन्न स्थानों से ले जा कर रोडवेज परिसर स्थित रैन बसेरा में रूकवाया। इसके अलावा घंटाघर एवं अन्य स्थानों पर निराश्रित व्यक्तियों के लिए बनवाए गए रैन बसेरा की स्थिति का जायजा लिए। एसडीएम सदर गुलाब चंद गुरुवार की रात पौने ग्यारह बजे सदर तहसील के तहसीलदार और लेखपालों को लेकर नगर में भ्रमण पर निकल गए। उन्होने सबसे पहले रोडवेज के आसपास सड़क के किनारे ठण्ड से जूझ रहे लोगों में कंबल देकर उन्हें अपनी गाड़ी से ले जा कर रोडवेज परिसर स्थित रैन बसेरा में रखवा दिए। वहीं रेलवे स्टेशन पहुंचे तो यहां करीब आधा दर्जन निराश्रित...