संभल, फरवरी 23 -- उप जिलाधिकारी व कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी ने शनिवार को शहर के कई बाजारों में घूमकर अतिक्रमण को देखा। ठेले वालों व दुकानदारों से गंदगी व अतिक्रमण न करने के लिए चेताया। साथ ही एसएम कालेज के सामने बने पिंक शौचालय को आमजन के लिए खुलवाया। यह सभी समस्याएं हिन्दुस्तान ने बोले संभल में प्रमुखता से उठाई थी। हिन्दुस्तान अखबार ने शहर में घंटाघर पर अतिक्रमण व कूड़ा डालने से गंदगी होने, शहर के बाजारों में शौचालय की व्यवस्था न होने तथा बाजारों में पार्किंग की समस्या के मुद्दे को उठाया था। इसी को लेकर उपजिलाधिकारी व कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी निधि पटेल ने शनिवार को टीम के साथ शहर के बाजारों में अतिक्रमण देखने शनिवार को निकलीं। उन्होंने फव्वारा चौक से मुरादाबाद गेट, हुसैनी बाजार, बड़ा बाजार, घंटाघर व फड़याई बाजार तक अतिक्रमण का जायजा लिय...