पीलीभीत, जुलाई 2 -- पूरनपुर। खाद की समस्या को लेकर मिले निर्देश के बाद एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने शहर की शंकर फर्टीलाइजर की दुकान पर जाकर औचक जांच की। उन्होंने यहां पर खाद वितरण और स्टाक की जानकारी ली। अभिलेखों को चेक किया। दुकान पर सब कुछ ठीक पाया गया। इसके अलावा कृषि विभाग की टीम ने भी घुंघचाई क्षेत्र में जाकर जांच पड़ताल की। एसडीएम ने बताया कि दुकान पर सब ठीक पाया गया। अन्य दुकानों पर जाकर भी जांच पड़ताल की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...