बलिया, फरवरी 22 -- नगरा। क्षेत्र के खरूआंव गांव के खेल मैदान पर हुए अवैध अतिक्रमण को एसडीएम रसड़ा संजय कुशवाहा ने शनिवार को फोर्स के साथ पहुंचकर हटवाया और अवैध रूप से हुए निर्माण को ध्वस्त कराया। साथ ही अवैध कब्जाधारियों की सूची बनाने का निर्देश राजस्व टीम को दिया। चेतावनी दी कि अब अवैध कब्जा हुआ तो संबंधित पर मुकदमा व अर्थ दंड की वसूली होगी। बता दें गांव में दो एकड़ में खेल के मैदान पर कुछ लोग पक्की दीवार बनाकर झोपड़ी और टीन शेड डाल दिया था और आगे भी मवेशियों के लिए नाद चरन रखकर अतिक्रमण करते जा रहे थे। पिछले साल आयोजित खेल के दौरान विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी व एसडीएम रसड़ा से की गयी थी। लेकिन पिछले सप्ताह जब नायब तहसीलदार पहुंचे तो अवैध कब्जाधारियों ने कब्जा हटाने से मना कर दिया था। समाधान दिवस पर पुनः गांव के लोग पहुंच शिकाय...