रुद्रपुर, अक्टूबर 3 -- किच्छा, संवाददाता। एसडीएम ने राइस मिलर्स और मंडी अधिकारियों की बैठक लेकर सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों की सुविधानुसार धान खरीद के निर्देश जारी किए। शुक्रवार को मंडी समिति कार्यालय में एसडीएम गौरव पांडे ने अधिकारियों, राइस मिलर्स व किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना और वरिष्ठ विपणन अधिकारी और मंडी सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीद शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से किसान की सुविधा के अनुसार होनी चाहिए। बैठक में क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिए पर्याप्त व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिए गए। एसडीएम ने क्रय केंद्रों पर फ्लेक्स लगाकर किसानों को सूचनाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में मंडी सचिव मोहन चंद्र जोशी, मंडी निरीक्षक मुकेश कुमार, गोविंद नाथ गोस्वामी राइस मिलर्स...