जमशेदपुर, फरवरी 27 -- जमशेदपुर।झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन को लेकर जिले के अधिकारी लगातार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस क्रम में धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) शताब्दी मजूमदार ने कोऑपरेटिव कॉलेज इंटर परीक्षा कक्ष का निरीक्षण गुरुवार को किया। उन्होंने केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को देखा और सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी का जायजा लिया। एसडीएम ने केंद्राधीक्षकों, परीक्षा कार्य में लगे अन्य अधिकारियों और शिक्षकों को पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने झारखंड अधिविद्य परिषद के द्वारा जारी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा संचालित करने के लिए कहा है। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि कोई भी परिक्षार्थी परीक्षा कक्ष...